विद्यालयों में गूंजा छोटी-छोटी गैया….

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी। बच्चांे ने आकर्षक झांकियां सजायी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान राधा कृष्ण के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। सभी विद्यालयों में गूंजा छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल।
सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंड्री स्कूल में श्री कृष्ण जन्म से लेकर मटकी फोड़ एवं कृष्ण राधा रास रचाने की संपूर्ण झांकी बच्चों ने मंच पर प्रस्तुत की जिसे देख सभी लोगों ने खूब ताली बजाया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती कुंज बिहारी की भगवान की आरती के साथ हुआ। फिर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, के बच्चों ने मैया यशोदा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, वो कृष्णा है गीतों पर भावपूर्ण नृत्य करके माहौल को भक्तिमय कर दिया। प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि हमारी संस्कृति व विरासत से हमें बच्चों को हमेशा रूबरू कराना चाहिए ताकि वह अपने संस्कृति को न भूलें। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य व उप प्रधानाचार्य सुरेंद्रनाथ यादव विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज धीरेंद्र मोहन, एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता, किशन यादव आदि लगे रहे।
इसी क्रम में हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान कृष्ण के पूजन अर्चन से निदेशिका कंचन यादव और प्रधानाचार्य विधान तिवारी द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकी कारागार में वसुदेव और देवकी वसुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को मथुरा से गोकुल ले जाते हुए, मक्खन चोरी करते हुए श्रीकृष्ण को ओखली में पकड़ कर बांधने आदि का मंचन किया। प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से भगवान श्रीकृष्ण ने न्याय धर्म के स्थापना हेतु अपना कार्य किया, अध्यापक भी गुरू महिमा से मंडित हो, सत्य की प्रतिष्ठा एवं कर्मयोगी बन कर छात्र का विकास करते हैं।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल व सम्मोपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, मुख्य सहयोगिनी मानवी सक्सेना, प्राचार्य विनय पाण्डेय आदि ने आरती एवं पूजा अर्चना किया। प्रबंध निदेशक ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम व मटकी फोड़ समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा बनकर अनेक झांकियां प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव, समन्वयिका अंशिका सिंह व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *