वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरा जलवा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें देश भक्ति गीतों, से लेकर आजादी के समय भारत की स्थिति, पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, जनसंख्या नियंत्रण, नारी सशक्तिकरण के नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जहानाबाद बिहार के जिला जज आलोक चतुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि पीजीआई चक्रपानपुर के डॉ.एनके सिंह रहे। कार्यक्रम में एलकेजी के छात्रों द्वारा पूरा हनुमान चालीसा का पाठ करके लोगों को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया गया। वहीं आजकल के बच्चों द्वारा मोबाइल पर सोशल मीडिया से हमेशा चिपके रहने पर सोशल मीडिया फनी नामक एकांकी पेश करके बच्चों को जरूरत से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल न करने की नसीहत दी। इसके अलावा देश भक्ति कार्यक्रम, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, पर्यावरण के साथ-सथ आधुनिकता पर आधारित कई कार्यक्रम काफी मनमोहक रहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को एनके सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया जिनमें पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पर दिनेश यादव, कक्षा 2, दूसरे स्थान पर आराध्या सिंह कक्षा 3 व तीसरे स्थान पर अनिकेत यादव रहे। विद्यालय के प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *