लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकासखंड के मथुरापुर देवगांव में सात दिवशीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं प्रवचन कार्यक्रम में पुरुष महिलाओ एवं युवतियों आदि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यह पावन आयोजन ज्योतिषाचार्य पंडित काली प्रसाद तिवारी द्वारा कराया गया।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास शिवदत्त शास्त्री ने सात दिवसीय कथा प्रवचन के माध्यम से भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भागवत पुराण के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ऋषिकांत राय ने दीप प्रज्वलित कर किया! कथावाचक शिवदत्त शास्त्री ने प्रेम, भक्ति, कर्म और मोक्ष जैसे विषयों पर सरल भाषा में गूढ़ ज्ञान प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया।
कथा में श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, रासलीला, उद्धव संवाद, भक्त प्रह्लाद की कथा और सुदामा चरित्र आदि प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा के दौरान भक्ति संगीत और संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। गोपाल चौरसिया अमित चौरसिया अनूप चौरसिया अजय जायसवाल रत्नेश मोदनवाल विद्युत प्रकाश चौरसिया महेंद्र चौरसिया सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद