शिव भक्ति जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बऊरहवा बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप परिवार की तरफ से शिव जागरण का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत दिव्य आरती व गणेश वंदना से की गई।
ब्राह्मण समाज के विशाल उपाध्याय, शक्ति सेवा संस्थान अलका श्रीवास्तव, मनीष चौधरी, प्रदीप मद्धेशिया द्वारा समूह गणेश वंदना व शिव श्लोक गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मऊ जनपद से आए भोजपुरी इंडस्ट्रीज के गायक अभिनेता राजू सहगल आजमगढ़ जनपद के मशहूर गायिका चंदा सरगम, फिल्म अभिनेता सोनू सजनवा, गायक नायक मनीष चौधरी, विकास सिंह विक्कू एवं दर्जनों कलाकारों ने अपने-अपने भजन प्रस्तुत कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी। संगीतकार चंदन महादेव, ढोलक पर धीरेंद्र, बैंजो रविंद्र, पैड पर सागर ने कलाकारों का साथ निभाया। सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आए हुए सभी शिव भक्तों एवं गायकों का गायक राजेश रंजन ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *