रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रानी की सराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीसीएम अल्ट्रा में टोस्ट के 327 डिब्बों में छिपाकर 623 पेटी में 19452 शीशी पंजाब की अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 55 लाख रूपये बिहार तस्करी हेतु ले जाते समय एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उसके पास से 4 हजार रूपये नगद तथा वाहन व माल के फर्जी कागजात व मोबाइल बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
मंगलवार को रानी की सराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी को तकनीकी रूप से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी पंजाब से अग्रेजी शराब की गाड़ी लखनऊ की तरफ से आ रही है जो बिहार जायेगी। यदि शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराह व स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ इन्वर्सल पब्लिक स्कूल रोवा के पास एक डीसीएम गाड़ी टाटा अल्ट्रा को रोक कर ड्राइवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर बताया। डीसीएम अल्ट्रा में टोस्ट के 327 डिब्बों में छिपाकर 623 पेटी में 19452 शीशी पंजाब की अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 55 लाख रूपये की शीशी बरामद हुई। अभियुक्त के कब्जे से 4 हजार रूपये नगद तथा वाहन व माल के फर्जी कागजात व मोबाइल बरामद हुआ।
इनसेट–
पंजाब से सस्ते दाम पर खरीदते हैं शराब
आजमगढ़। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर विक्री करते है जिससे काफी पैसा मिलता है। अपनी व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच मे ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं। गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस का पैकेट का रेक पीछे तथा ऊपर लगा देते है। जिससे गाड़ी चेक करने पर पकड़ी न जाय तथा माल की फर्जी विल्टी भी रखते हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा