गुमटी और निजी दुकानों में चोरी-छिपे बिक रही शराब

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत स्थित देशी शराब की सरकारी दुकान के आसपास खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शराब की बिक्री निर्धारित समय और स्थान पर न होकर गुमटी और आसपास की निजी दुकानों में चोरी-छिपे बेची जा रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब दुकान के कुछ कर्मचारी या उनसे जुड़े लोग हर शाम बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें गुमटी या अन्य स्थान पर रखवा देते हैं। फिर सुबह 6 बजे से ही इन बोतलों की खुलेआम बिक्री शुरू हो जाती है। शराबी आसानी से 10 से 20 रुपये अतिरिक्त देकर शराब खरीदते हैं और सुबह से ही भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी दुकान बंद रहने पर भी शराबियों को शराब आसानी से मिल जाती है। गुमटी और आसपास की दुकानों से शराब बिकने के कारण इलाके में माहौल बिगड़ता जा रहा है। नशे में धुत लोग सुबह-सुबह सड़कों पर उत्पात मचाते हैं।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग की है। इस संबंध में सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *