निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना में सोमवार को कांग्रेस नेता राज कुमार यादव ने “रिजवान आज़मी” नामक फेसबुक आईडी द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के विरुद्ध की गई अशोभनीय और स्त्री-विरोधी पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जिला महासचिव रामकुमार यादव द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत में मांग की गई है कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। रामकुमार यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी देश की एक प्रतिष्ठित महिला नेता हैं और इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग न सिर्फ उनके सम्मान पर हमला है, बल्कि यह समाज में राजनीतिक वैमनस्य और महिला विरोधी मानसिकता को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे चरित्रहनन और घृणा फैलाने वाले प्रयासों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय रहता है तो पार्टी लोकतांत्रिक तरीक़े से अपना विरोध दर्ज कराएगी। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांचकर विधिक कार्यवाही किया जायेगा।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र