बच्चों की तरह ही पौधों का भी करें संरक्षण-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में पौधारोपण सप्ताह (01 से 07 जुलाई) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत 01 जुलाई को जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों को 01 पौधा एवं ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट भेंट कर पौधों का संरक्षण अपने बच्चों की तरह करने की अपील की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 01 से 07 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज जिन नवजात शिशुओं के अभिभावकों को 1-1 पौधा दिया गया है, उसका संदेश यह है कि जैसे भगवान ने उनके बच्चों को एक नया जीवन दिया है, उसी प्रकार पौधे को नया जीवन प्रदान करें। उन्होने कहा कि जनपद में पूरे 56 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन हमारी पौधशाला में 80 से 85 लाख पौधे पौधारोपण के लिए तैयार हो चुके हैं। उन्होने जन सामान्य से अपील किया है कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और यह पौधे वन विभाग की पौधशाला से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जो भी पौधे लगाये जायें, उनको संरक्षित करना आप सभी की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में विभागार जहां-जहां पौधे लगाये जाने हैं, उसका डाटा जिसमें ब्लाक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, राजस्व ग्राम का नाम, गाटा, रकबा आदि पूरा बुकलेट संरक्षित किया गया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक तहसील में 05 बड़े जगह को वृक्षारोपण के लिए चिन्हित किया गया है और डाटावार जो विवरण तैयार किया गया है, इससे कभी भी जाकर यह चेक किया जा सकता है कि वहां पर पौधा लगा है या नहीं। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जन सामान्य से अपील किया है कि इस वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर डीएफओ जीडी मिश्र, सीएमओ डा. अशोक कुमार, एसीएमओ, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डा. विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *