संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि 22 जनवरी को पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र प्राण प्रतिष्ठा है उस दिन आप सभी से आग्रह है कि शांतिपूर्वक ढंग से भजन कीर्तन करते हुए मंदिर में पूजा पाठ करें दीप जलाएं। कहीं से किसी को कोई परेशानी हो तो इसकी जानकारी हमें तुरंत दें जिसका समय रहते पुलिस निराकरण कर सके। इस अवसर पर रामभुवन मौर्या, आरिफ शेरवानी, अखिलेश जायसवाल, शेलेश प्रजापति, संदीप अस्थना, सूरज, महमूदुल हसन, शफीकुर्रहमान, अनुपम पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव