पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव के पूर्व बीडीसी को रात में लिफ्ट मांगने के नाम पर गोली मार दी। गोली से घायल बीडीसी को जौनपुर जिले के शाहगंज में भर्ती कराया गया है। बीडीसी की पत्नी आरती देवी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर निवासिनी आरती देवी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि 13 जुलाई की रात दस बजे मेरे पति संदीप यादव अपनी दुकान से बाइक से घर खाना खाने आ रहे थे। रास्ते में दिनेश यादव पुत्र झूरी यादव निवासी बहिरापारा थाना पवई ने इनको रोक लिया और कहा कि मुझे भी लेते चलो। जब मेरे पति ने विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से मेरे पति के सिर में गोली मार दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुराग कुमार का कहना है कि पूर्व बीडीसी संदीप की पत्नी आरती ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट-नरसिंह