आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला कृषि अधिकारी डॉ.गगनदीप सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में स्थान फरिहा में रैक पॉइंट के संचालन होने के उपरांत इफको यूरिया 2653 मेट्रिक टन की प्रथम रैक प्राप्त हुई है। वर्तमान में फरिहा रैक पॉइंट प्रारंभ होने के बाद अब जनपद को किसी भी प्रकार से उर्वरक आपूर्ति में विलंब नहीं होगा तथा उर्वरक आपूर्ति अनवरत जारी रहेगी।
गुरूवार को प्राप्त शिकायत पर 3 खाद के दुकानदारो का लाइसेंस निलंबित किया गया। इसमें मित्ता प्रसाद एवं अनिल कुमार, आजमगढ़ का लाइसेंस इसलिए निलंबित किया जा रहा है क्योंकि इन्होंने निलंबित फुटकर उर्वरक विक्रेता को यूरिया आपूर्ति किया है। सिंह उर्वरक भंडार गोपालगंज का लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी इनके द्वारा यूरिया आपूर्ति मित्ता प्रसाद एवं अनिल कुमार से प्राप्त की गई इसलिए इनको कठोर चेतावनी निर्गत की जा रही है। एग्री क्लिनिक बसई का लाइसेंस इसलिए निलंबित किया जा रहा है क्योंकि इन्होंने मिता प्रसाद एवं अनिल कुमार थोक विक्रेता के साथ गैरकानूनी तरीके से शामिल होकर सिंह उर्वरक भंडार गोपालगंज को यूरिया आपूर्ति कराने के कारण।
जनपद के समस्त खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री न करे तथा सभी दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले, यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको नियमानुसार खारिज करते रहें अन्यथा संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने जनपद के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार