मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसमेंट में मानक के विपरीत चल रहे लाइब्रेरी का फोटो खींचना एक पत्रकार को पर उस समय भारी पड़ गया जब संचालक ने अपने सहयोगी के साथ जानलेवा हमला कर दिया।
नूरपुर बुतात स्थित कैरियर लॉन्चर कोचिंग बेसमेंट में संचालित हो रहा है। उक्त संचालित लाइब्रेरी का पत्रकार ने जैसे ही फोटो खींचना शुरू किया, कुछ ही मिनट में संचालक बृजभान चौहान पुत्र बृजभूषण चौहान निवासी नूरपुर बुतात हाल मुकाम सोनपार सहित अन्य साथियों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार को गंभीर चोटें आईं।
पत्रकार विनोद शर्मा अपने घर से रोडवेज स्थित अपनी दुकान पर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से संचालित लांचर कोचिंग का फोटो खींचना प्रारम्भ किया। यह देख कर संचालक सहित कतिपय लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिससे गंभीर चोटों आई। पत्रकार ने प्रभारी कोतवाल शशि मौलि पांडेय को तत्काल फोन पर सूचना दी। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में बैठे दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार की तहरीर पर दो लोगों बृजभान चौहान और अतुल मौर्या को नामजद करते हुए अन्य कतिपय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
इस घटना से पत्रकार ने बैठक कर चेतावनी दिया कि अगर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं किया गया तो किसी भी तरह के आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में राम अवध यादव, नोमान अहमद, अभिमन्यु शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, कलीम आज़मी, राजू यादव, मेराज आलम, तौसीफ़, सकेब अंसारी, फ़ैज़ खलीलि, अशोक मौर्य आदि पत्रकार उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव