बोले- क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है सरकार
बलिया (सृष्टि मीडिया)। विभिन्न ब्लाकों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर अडाणी समूह और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि हम कांग्रेसजन आपका ध्यान भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं।
जताया विरोध
उन्होंने कहा कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है। कांग्रेस हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है। इन वर्गों के हितों के साथ किये जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं कर सकते। हमारा स्पष्ट मानना है कि सार्वजनिक संस्थानों जिसमें देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून-पसीने की कमाई लगी हुई है। उन्हें किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत हाथों में नहीं सौंपा जाना चाहिए। कांग्रेस जनों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें। जिससे देश के करोड़ों गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।