मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी पड़ने वाले दशहरा पर्व को ध्यान में रखकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष निहार नन्दन की अध्यक्षता में शनिवार को देर सायं आहूत की गई। श्री निहार ने कहा कि आगामी पड़ने वाले पर्व को मिलजुल करके मनायें। कोई भी नई परंपराओं को जन्म नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई भी किसी भी तरह का विवाद हो तो उसको समय से पहले बतायं,े उसका निस्तारण किया जायेगा। पंडाल के पास पानी सहित बालू को रखने की व्यवस्था अवश्य करायें। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए आयोजकों से जानकारी ली। बताया कि प्रतिमाओं का विसर्जन तमसा नदी स्थित विसर्जन स्थल पर ही समयानुसार एवं निर्धारित समय पर करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी संजय सिंह, सुरेश यादव, तुलसी दास दरोगा, मुन्नूलाल वर्मा, विद्यासागर जायसवाल, मनोज, रानु शर्मा, संतोष सोनकर, दीपक शर्मा नगर पालिका, गोलू जायसवाल आदि उपस्थित थे।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं दशहरे को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को एसडीएम अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक हुई। कमेटियों से आदर्श पूजा कमेटी स्थापित करने का आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने कहा कि किसी भी नई प्रथा को कत्तई अमल में न लाया जाय। विसर्जन के समय डीजे का कत्तई प्रयोग नहीं होगा। मेले एवं पूजा की समाप्ति पर मूर्तियो का विसर्जन नदियांे में न कर चिन्हित स्थल दत्तात्रेय धाम और शिवाला घाट पर प्रशासन द्वारा बनवाये गए सरोवरों में ही किया जायेगा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी फरिहा प्रमोद कुमार सिंह, रसीदगंज चौकी प्रभारी शमशाद ख़ान, मुलायम यादव, पूर्व चेयरमैन निजामाबाद प्रेमा यादव, प्रवीण कुमार सिंह, संतराम, प्रेम दुबे, रवी पाठक, डॉ. शहनवाज ख़ान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव/वीरेन्द्रनाथ मिश्र