तेंदुआ ने फार्म हाउस में घुसकर आठ बकरियों को मार डाला

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी शाहिद पुत्र अबुल कैश का निजामाबाद-फूलपुर मार्ग पर फरहाबाद में ही बकरी फार्म है, जहां रविवार की रात तेंदुए ने घुसकर आठ बकरियों को मार डाला। हालांकि, डीएफओ जीडी मिश्रा ने बताया कि अभी फिलहाल तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह तो तय है कि कोई बड़ा जंगली जानवर बकरियों को मारने के साथ तीन बड़ी बकरियों को उठा ले गया। फार्म में तेंदुआ की तरह से बड़े जानवर के पंजे का निशान पाया गया है। हर बकरियों के गर्दन में बड़े-बड़े दांत से काटने के निशान भी मिले हैं। सुबह शाहिद जब अपनी बकरियों को चारा देने गए तो वहां का दृश्य देखकर आवाक रह गए। उन्होंने घटना कि जानकारी निजामाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पंजों की जांच के लिए वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने सभी बकरियों की कीमत दो लाख से ऊपर बताई है। आसपास के किसान पंजे के निशान और बकरियों के गले में दांत के निशान को तेंदुआ जैसा मानकर डरे हुए हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *