फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्रीय लोगों से मिली शिकायत के बाद विधान परिषद सदस्य ने फूलपुर के नेवादा में तैनात लेखपाल को दूसरी तहसील में स्थान्तरित करने के लिए जुलाई में मुख्य राजस्व निरीक्षक को पत्र लिखा था। लेकिन उसका स्थानांतरण नहीं हुआ। अब बजरंग दल के जिला संयोजक ने सीआरओ को पेन ड्राइब में लिफाफाबन्द सबूत भेजा है।
विगत 30 जुलाई को एमएलसी रामसूरत राजभर ने मुख्य राजस्व निरीक्षक को फूलपुर के नेवादा में तैनात लेखपाल नगेन्द्र तिवारी को दूसरी तहसील में स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा था। पत्र में आरोप लगाया गया है कि लेखपाल लंबे समय से फूलपुर कस्बा, टेवगा, नेवादा आदि मंडलो में रहकर क्षेत्र की जनता से भयंकर वसूली करता है। शासन की मंशा के विपरीत क्षेत्र की गरीब जनता के खिलाफ प्लाटरों से मिलकर जमीन/सरकारी जमीन इधर उधर करता है। जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। एमएलसी के पत्र के बाद भी लेखपाल का स्थानांतरण नहीं हुआ।
अब फूलपुर निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक विक्रांत पांडेय ने पेन ड्राइव में कई सबूत लेखपाल के खिलाफ सीआरओ को भेजा है। विक्रान्त पांडेय ने बताया कि सरदपुर बरौली गांव में रात में लेखपाल ने प्लाटरों से मिलकर ताला तोड़कर सरकारी जमीन पर कब्जा कराने के बाद ताला बंद किया जिसका वीडियो पेन ड्राइव के माध्यम से सीआरओ को भेजा गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय