माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे इमामगढ़ गांव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग को लेखपाल ने बुधवार को रोकवा दिया। माहुल-पवई मार्ग पर अशरफिया कान्वेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है। वहां कुछ लोग जमीन खरीदकर और मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग कर रहे थे।
उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है। ग्रामीण ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होनी शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंचकर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिह्नित न हो जाए तब तक कार्य बंद रखें। इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पांडेय, पांचू, बृजेश आदि रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह