बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास विकासखंड अतरौलिया के देहुला शोभा गांव के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में नाई समाज के संगठन ने हिस्सा लिया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रोन द्वारा आबादी का सर्वे किया गया जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर मेरी आबादी की जमीन पर दूसरे का नाम दर्ज कर दिया गया। मनोज पुत्र गंगा प्रसाद का आरोप है कि मेरी आबादी की पुश्तैनी जमीन पर हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन द्वारा गांव के ही दबंग व्यक्ति का कब्जा कराया जा रहा है जिसके संबंध में मेरे द्वारा तहसील के अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की गई। लेकिन लेखपाल द्वारा हमेशा सक्षम अधिकारियों को गलत रिपोर्ट लगाकर गुमराह किया जा रहा है। जिला महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन गरीब का हक छीन रहा है। हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे। जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रखेंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह मामला जांच का है। जांच करने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बेचन शर्मा, सुभाष, रविंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा, बैजनाथ, विजयलाल, रामराज, ज्ञानचंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह