रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
मंगलवार को शिकायतकर्ता राजेश मौर्य पुत्र रामदरश मौर्य निवासी सपहा चांदपार थाना रौनापार से उसकी जमीन की पैमाइश हेतु 10,000 रूप्ए रिश्वत लेते हुये लेखपाल उत्तम सिंह पुत्र स्व.अंगद सिंह निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर सम्प्रति राजस्व लेखपाल क्षेत्र खैरघाट तहसील सगड़ी को रंगे हाथ लोक सेवक साक्षीगण के समक्ष भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़/वराणसी इकाई की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर रिश्वती नोट सहित तहसील परिसर सगड़ी में स्थित हनुमान मन्दिर के सामने बरगद के पेड़ के नीचे से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना जीयनपुर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त उत्तम सिंह पुत्र स्व.अंगद सिंह निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *