माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा के माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी को हटाने की मांग किया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर जनता से धन उगाही करने का आरोप लगाया है।
अपर जिलाधिकारी आजमगढ़ को दिए गए शिकायती पत्र में विमलेश पांडेय ने कहा कि माहुल के लेखपाल सुग्रीव तिवारी क्षेत्र की जनता से धन उगाही कर रहे हैं। तमाम बंजर और नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा करा रहे हैं। शिकायती पत्र में विमलेश पांडेय ने यह भी कहा कि माहुल के पवई रोड पर गाटा संख्या 540 भूमि का विवाद दीवानी न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी लेखपाल धन उगाही कर लोगों को वहां से बेदखल की फिराक में है। जिसके कारण लेखपाल के प्रति जनता में आक्रोश है। उन्होंने लेखपाल सुग्रीव तिवारी का हस्तांतरण अन्यत्र करने की मांग की है।
इस संबंध में लेखपाल सुग्रीव तिवारी का कहना है कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। माहुल में जो भी कार्य हो रहे हैं वह सरकार की मंशा के अनुरूप कराए जा रहे हैं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह