कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के खरकौली गांव निवासी सचिन कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपनी बहन आरती का ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र आवेदन कराया था। लेखपाल जैसराज द्वारा हमारा आवेदन 231910030200523 रिजेक्ट कर दिया गया, वहीं पीड़ित सचिन का कहना है कि हम गरीब आदमी हैं किसी तरह से फॉर्म भरवाए थे लेकिन संबधित लेखपाल द्वारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है अब दुबारा फॉर्म भरवाने पर वो रिजेक्ट होगा या अप्रूव होगा ये भी नहीं पता। सचिन ने बताया कि रिजेक्ट का कारण पूछने के लिए जब लेखपाल को कॉल किया गया तो उन्होंने कारण नहीं बताया और नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। इस सबंध में जब मीडिया की टीम ने संबधित लेखपाल से बात करनी चाही तो उन्होंने जवाब न देते हुए उनका भी नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल बिना वेरिफिकेशन के ही रिपोर्ट लगा देते हैं। वह लड़कियों की उम्र से अंदाजा लगा कर अपने मन से ही रिपोर्ट लगा देते हैं। ऐसे में लेखपाल के इस कारनामे से ग्रामीण परेशान हैं लोगों ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द से जल्द मामले की जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-विजय कुमार