लेखपाल पर लगाया जमीन कब्जा कराने का आरोप

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा दक्षिण बस्ती में स्थित मैरिज हाल की जमीन को हल्का लेखपाल द्वारा पैसे के बल पर किसी अन्य को कब्जा दिलाने का क्षेत्रीय लोगों ने निजामाबाद उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के समक्ष आरोप लगाया।
जिलेदार पुत्र रामनरेश निवासी फरिहा सहित क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि लेखपाल की मिलीभगत से बहुमूल्य जमीन का बंदरबांट किया जा रहा है। एसडीएम निजामाबाद से बात करने पर उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है, जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में पुल्लू पुत्र श्यामनाथ निवासी फरिहा ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल रामप्यारे यादव नापने की एवज में 2000 से 5000 की मुंह मांगी रकम लेते हैं। रुपया न देने पर पैमाइश गलत ढंग से करते हैं जिससे फरिहां गांव में हमेशा अशांति फैली रहती है। कभी-कभी मारपीट की नौबत भी आ जाती है। यदि क्षेत्रीय लेखपाल रामप्यारे यादव को फरिहा से नही हटाया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्राम वासियों ने ऐसा आरोप प्रार्थना पत्र देकर लगाया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे फरिहा क्षेत्र के ग्राम वासियों में लेखपाल के प्रति काफी आक्रोश है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *