आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नगर पालिका प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव द्वारा प्रार्थना दिया गया है कि असमाजिक तत्वों द्वारा प्रार्थी को बदनाम करने व जातिगत द्वेष फैलाने के सम्बंध में फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होने बताया कि इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को दी गयी है जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार