आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 74 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य उमेश कुमार उपाध्याय एवं विद्यालय की निदेशिका कंचन यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गयातत्पश्चात् राष्ट्रगान वंदे मातरम् और झंडा गीत के उपरान्त विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में समूह गीत ऐ वतन“, “मेरे देश की धरती“ सामूहिक नृत्य “मेरी शान है तिरंगा “तेरी मिट्टी में मिल जाँवा आदि की झनकार पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार