आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही जिले में पक्ष-विपक्ष की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सपा के लिए गढ़ बचाने, तो भाजपा के लिए उपचुनाव में मिली जीत को बरकरार रखने की चुनौती होगी। लालगंज सुरक्षित क्षेत्र के निजामाबाद विधानसभा के गंधुवई में 16 मई को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की चुनावी सभा होनी है, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन 13 मई के बाद मंदुरी एयरपोर्ट के पास चुनावी सभा की तैयारी में जुटा है। मकसद साफ है और वह यह कि आजमगढ़ में चुनावी सभा करके पूर्वांचल की उन सभी सीटों को साधना है, जहां अभी मतदान होना बाकी है। जिले में 16 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी जी-जान से जुट गए हैं। इंडिया गठबंधन की सभा से पहले ही प्रधानमंत्री का आगमन चुनावी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कारण कि लगभग दो महीने पहले ही 10 मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट के सामने हुई सभा में प्रधानमंत्री विकास का ब्रह्मास्त्र चला गए थे। जिले में भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों के साथ इसकी पहचान को लेकर भी बहुत कुछ कहा था। अब चूंकि चुनाव सामने है, तो एक बार फिर वह विकास के बहाने प्रत्याशियों की जीत की अपील करेंगे।
समाजवादी पार्टी की ओर से मंदुरी एयरपोर्ट के पास इंडिया गठबंधन की रैली कराने की तैयारी की जा रही है। इसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, स्टालिन, केजरीवाल, फारुक अब्दुल्ला आदि के शामिल होने की संभावना है।
उधर भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में सिधारी स्थित विधानसभा चुनाव कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री के गोविंद नारायण शुक्ला ने रैली को सफल बनाने के लिए आजमगढ़ और लालगंज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला प्रभारी अशोक सिंह, विनोद राय, माहेश्वरी कांत पांडेय, घनश्याम पटेल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल