फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को दिन में दो बजे एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समस्त विभागों की टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें आगामी 8 दिसंबर से शासन द्वारा चलाए जाने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाए जाने व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान में किसी भी प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए अन्यथा यह प्रोग्राम की सफलता में बाधक साबित हो सकता है। ऐसे में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा. शशिकान्त, डा. मो. अजीम, आरबी वर्मा, बीडीओ पवई इसरत, प्रभारी बीडीओ फूलपुर गौरव यादव, आंगन बाड़ी सुपरवाइजर उर्मिला पांडेय, राजेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय