लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडवोकेट एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी न्यायिक को दिया।
एडवोकेट एक्ट 1961 में संशोधन किए जाने के प्रयास को ले कर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। दी बार एशोसिएशन के अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह व तहसील बार एशोसिएशन के अधिवक्ता सूर्यमणि यादव के नेतृत्व में तहसील परिसर में चक्रमण कर संशोधन के प्रयास का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए उपनिबंधक कार्यालय को बंद करा उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह व उपजिलाधिकारी न्यायिक नूपुर सिंह को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांग पत्र दिया। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, अमर नाथ यादव, धर्मेश पाठक, अशोक कुमार अस्थाना, रामसेवक यादव, इन्द्रभानु चौबे, हामिद अली, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शीतला राय, प्रसिद्ध नरायन सिंह, हरी यादव, सुनिश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, लल्ले मिश्रा, सन्तोष कुमार राय, ओम प्रकाश वर्मा, कैलाश सिंह, मनोज कुमार राय, देवेन्द्र नाथ प्रजापति आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की गयी। एसोशिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव और मंत्री संजय यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं ने संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव, कमलेश, इम्तियाज अहमद, इकबाल अहमद विजय सिंह प्रदीप सिंह मुमताज मंसूरी नीरज पांडेय, अतुल कुमार, ओमप्रकाश चौहान, जय प्रकाश यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, घनश्याम तिवारी, सतिराम यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/मुन्ना पाण्डेय