लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिल्ली में हुए कार विस्फोट में निर्दाेष लोगों की मौत और कई के घायल होने की सूचना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार उमेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को फांसी देने की मांग की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने कहा कि आतंकवाद से पूरा विश्व प्रभावित है, इसे समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर धर्मेश पाठक, अमरनाथ यादव, प्रसिद्ध नारायण सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, राजनाथ यादव, सुनिश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार राय, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, देवधारी राय, अशोक कुमार अस्थाना, रामस्वारथ, नीरज कुमार पांडेय, विजय बहादुर प्रजापति, अंकुर मिश्रा, शिवप्रकाश यादव, देवेंद्र नाथ पांडेय, नित्यानंद सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद