आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लाक क्षेत्र में दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संस्थापक स्व. रमाशंकर सिंह की पुण्यतिथि उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के सभा कक्ष में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। प्रबंधक डा. निरंकार सिंह ने कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं सब उन्हीं के दिखाए गए रास्ते और दिए गए प्रेरणा का परिणाम है। बताया कि रमाशंकर सिंह ने शिक्षण संस्था और उससे जुड़े सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र को सदैव अपना परिवार माना। रमाशंकर सिंह के अनुज स्व. रामअवध सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राम अवध सिंह मध्य प्रदेश सरकार में उप जिलाधिकारी पद से सेवानिवृत होकर गांधी शताब्दी महाविद्यालय कोयलसा के दो दशकों से अधिक समय तक प्रबंधक रहे। इस अवसर पर अपनी कक्षाओं में टॉपर छात्रों को स्व. रमाशंकर सिंह न्यास बोर्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं पुरस्कार राशि प्रबंधक डॉक्टर निरंकार सिंह द्वारा प्रदान की गई। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में हाईस्कूल के आलोक चतुर्वेदी, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के हेमन्त वर्मा, इंटरमीडिएट कला वर्ग के आशीष वर्मा तथा इंटरमीडिएट कृषि वर्ग में आदित्य कुमार शामिल रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवंत प्रताप सिंह ने की। दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, बलवंत श्रीवास्तव, राकेश सिंह, डॉ. रीना सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ. बबीता सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार