अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय क्षेत्र के भगवानपुर मदियापार स्थित एसडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संस्थापक रहे स्व.जितेंद्र प्रसाद यादव की पांचवी पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक तथा बच्चे भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम संस्थापक स्व.जितेंद्र प्रसाद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में स्व.जितेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी शांति देवी, उनके पुत्र जनार्दन सिंह यादव, राधेश्याम यादव तथा परिजन समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे। विद्यालय के डायरेक्टर राधेश्याम यादव ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 2016 में पिताजी के हाथों की गई थी। उन्होंने एक संकल्प लिया था कि गांव गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाय। वहीं ग्रामीण अंचल में इस विद्यालय के खुल जाने से लोगों को कम बजट में अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है जिसमें गांव गरीब के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। पिताजी के बताए हुए कदमों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर जनार्दन सिंह यादव, राधेश्याम यादव, प्रधानाचार्य अनीता यादव, प्रदीप यादव, रमाकांत वर्मा, रीना यादव, ज्योति प्रकाश, राजेश तिवारी, संदीप यादव, धर्मेंद्र, सफी आज़मी, सुनैना सिंह, यशोदा विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, अर्जुन मौर्या, प्रतिभा पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद