आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में शुक्रवार को शहर के प्रतिभा निकेतन स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया। सदस्यों ने संगठन के प्रति समर्पित व श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर स्व.डा.राजेश तिवारी के असामयिक निधन पर शोक जताया।
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ.भक्तवत्सल ने कहा कि स्व.तिवारी जी सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उनका पूरा जीवन होम्योपैथी के लिये समर्पित था। प्रकृति प्रेमी, गोशाला के प्रति अनुराग, योगा के बारे में उनकी काफी रुचि थी। वे हमे निरंतर याद आते रहेंगे। हमाई अध्यक्ष डॉ.देवेश दुबे ने कहा कि स्व.तिवारी जी का संगठन के प्रति काफी अनुराग था। उनके जाने से संगठन की काफी क्षति हुई है। तिवारी जी के सहपाठी रहे डॉ.चमन लाल ने उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर डा.राजेन्द्र राजपूत, डा.अजय राय, डा.प्रमोद गुप्ता, डा.नवीन दूबे, डॉ.एसके राय, डा.नीरज सिंह, डा.रणधीर सिंह, डा. नेहा दूबे, डा.रीना राजपूत, डा.अभिषेक राय, डा.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ.राजकुमार राय, डा.सीजी मौर्य, डा.एससी सैनी, डा.राजीव पांडेय, डा.एचएन पाठक डा.अनुतोष वत्सल, डा.मनोज मिश्र, नरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ.प्रमोद गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार