ईमानदारी व सादगी के प्रतीक थे स्व. दलसिंगार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेहरू हाल सभागार में स्व. दलसिंगार यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तथा संचालन तेज बहादुर यादव ने किया।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्व. दलसिंगार यादव की पूर्णतिथि में सभी वर्गाे के लोग उपस्थित रहे स्व. दलसिंगार यादव गरीब परिवार से थे वे राजनीति में ईमानदारी व सादगी विचारधारा के प्रतिक थे। स्व. यादव शोषित गरीब व वंचितों के मसीहा रहे। उनके रास्तांे पर चल कर समाज को जगाने का काम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि स्वर्गीय दलसिंगार यादव के विचारों को मजबूती देकर उनके बताये हुए रास्ते पर समाज के लोग चले। यही आज के कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज की राजनिति के लिये स्व. दलसिंगार यादव जैसा विचार होना आवश्यक ही नही बल्कि समाज के लिये मार्गदर्शन का कार्य करेगी। श्रद्धांजली सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि स्व0 दलसिंगार यादव का राजनैतिक जीवन गरीब शोषिते की सेवा का प्रतीक है जिसके नाते इतनी बड़ी संख्या मे लोग यहॉ उपस्थित है यह राजनैतिक व्यक्तियों अनुकरणीय है। इस अवसर पर पतिराम यादव, सुरेन्द्र सिंह, बेलाल अहमद एडवोकेट, मूलचन्द चौहान, श्यामदेव यादव, दीपचन्द विशारत, सुरेन्द्र मिश्रा, रामकेश यादव, जूल्फेकार बेग, जगदीश यादव, राजेश यादव, संजय पाण्डेय, निशा यादव, रामहर्ष यादव, जाहिद खान उर्फ आजाद, बासदेव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *