आखिरी सोमवार दिखी आस्था अपार, हर तरफ महादेव की जयकार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। त्योहारों का महीना श्रावण मास के आखिरी दिन शिव भक्तों में अपार आस्था दिखी। सावन भर किन्हीं कारणों से मंदिर न पहुंचने वालों ने भी शिव दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान घंट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच महादेव के नाम का जयकारा गूंजता रहा। दूसरी ओर घरों में रुद्राभिषेक कराया गया और जगह-जगह लोगों ने सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया।
गांव से लेकर शहर तक के शिवालयों की ओर महादेव का जयकारा लगाते हुए सुबह से ही भक्तों के कदम बढ़ने लगे थे। शहर के बाबा भंवरनाथ, रेलवे स्टेशन स्थित बउरहवा बाबा, महराजगंज के बाबा भैरवनाथ के दरबार में ज्यादा भीड़ देखी गई। प्रमुख मंदिरों में आखिरी सोमवार को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेने की होड़ भी देखी गई। वहीं महिलाएं और बच्चियां भी त्रिपुंड लगवा रही थीं। सोमवार का व्रत रहने वाली महिलाओं ने मंदिरों में हवन भी कराया।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार-क्षेत्र में सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों और शिवालयों में काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और कई मंदिरों में रुद्राभिषेक कराया। शिव मंदिर पटवध कौतुक, शिव मंदिर पटवध सरैया बाजार, राधा-कृष्ण शिव मंदिर श्रीनगर सियरहां, शिव मंदिर जैगहां बाजार आदि स्थानों पर सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार-सावन के आखिरी सोमवार को कस्बे के साथ ही अवंतिकापुरी आवंक मंदिर मे श्रद्वालुओं की काफी भीड़ रही।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *