आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों की बड़ी कामयाबी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि उसके पूर्व छात्रों ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। स्कूल के तीन पूर्व छात्रों ने सीए परीक्षा के विभिन्न स्तरों को सफलतापूर्वक पास किया है।
इन सफल छात्रों में सेजल जायसवाल और मोहम्मद अनस खान ने सीए फाउंडेशन परीक्षा जनवरी 2025 को 241 एवं 246 अंकों के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। दोनों ने अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ और इकॉनॉमिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, अब्दुर रहमान ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा सितंबर 2024 के ग्रुप-1 को 167 अंकों से पास कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वहीं दूसरी ओर विद्यालय के तीन छात्रों मसब खान, नूरसबा अंसारी एवं वरीशा बानो ने अंतराष्ट्रीय ओलिंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के साथ सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि वर्तमान और भविष्य के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय प्रशासन इन सभी विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *