ईंट भट्ठों पर बड़ी कार्रवाई, कई भट्ठे सील

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर शिकंजा कसा। एसडीएम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में राधे ईंट उद्योग सहित कई ईंट भट्ठों को सील कर दिया।
एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन ने पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन करने वाले भट्ठों की सूची तैयार की थी। शिकायतों के मद्देनजर एसडीएम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। टीम ने बूढ़नपुर तहसील में शिकायत के आधार पर क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठों पर पहुंची। इस दौरान पाया गया कि कई ईंट भट्ठे बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति और पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करके संचालित किए जा रहे थे। रामधनी पुत्र रामदास की शिकायत पर कार्रवाई के दौरान महेन्द्र यादव पुत्र स्व. राम अवध द्वारा संचालित राधे ईंट उद्योग सहित पूर्व में लगभग 34 ईंट भट्ठों को सील कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति और एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी ईंट भट्ठे को चलने नहीं दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सर्वाेच्च प्राथमिकता है और जो भी उद्योग या व्यवसाय नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भट्ठा मालिकों को चेताया कि वे सभी आवश्यक अनुमति लेकर ही अपना व्यवसाय संचालित करें अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध भट्ठों पर कार्रवाई होती रहेगी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *