बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया))। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बहला फुसला कर उसकी जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद का आरोप है कि गढा गांव के ग्राम प्रधान रमेश यादव द्वारा बहला फुसलाकर मेरी जमीन की रजिस्ट्री दुर्गावती के नाम करा लिया गया है। बूढ़नपुर तहसील में दलाल काफी सक्रिय हैं। दलालों द्वारा बिना जांच पड़ताल किए ही किसी भी व्यक्ति की रजिस्ट्री बड़े आसानी से रजिस्ट्रार द्वारा करवा दी जाती है। एक मार्च को रमेश, महेंद्र को दारू पिलाकर तहसील ले आया और तहसील लाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। बाद में जब महेंद्र को पता चला तो उन्होंने कहा मुझे रमेश प्रधान द्वारा न तो मेरी जमीन का पैसा ही दिया गया है न ही यह बताया गया कि मेरी जमीन वह रजिस्ट्री करवा रहे हैं। फर्जी तरीके से उन्होंने मेरी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इस संबंध में मेरे द्वारा उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही विपक्षियों पर कार्यवाही की मांग भी की गई है। पीड़ित व्यक्ति ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद्र मौर्या ने बताया कि अगर रजिस्ट्री फर्जी तरीके से कराई गई है तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह