संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार में बुधवार को पुलिस बूथ खोलने के लिए थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया।
सरायमीर थाना से नंदाव की दूरी लगभग 8 किमी है। किसी भी बात पर लोग पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस को पहुंचने में लगभग घंटों का समय लग जाता है। जिसको देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने पुलिस बूथ खोलने के लिए भूमि पूजन किया। पुलिस बूथ खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। कभी-कभी तो ऐसा हुआ है कि दो लोग आपस में झगडते हैं तो तीसरे व्यक्ति द्वारा पुलिस को फ़ोन किया जाता है। जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक लोगों का सर फूट जाता है।
इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस बूथ खुलने से लोगों को राहत मिलेगी और हमारे दो पुलिसकर्मी प्रतिदिन पुलिस बूथ पर डटे रहेंगे। इस अवसर पर महमूदुल हसन, बेलाल अहमद, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, अभिषेक सिंह, कविता कुमारी, संजू सिंह, रोशनी तिवारी, अजय पटेल, बनवारी लाल, सुरेंद्र पाठक, नवीन निश्चल पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव