आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग, हरबंशपुर में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बीरेंद्र कुमार राव, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ थे। उन्होंने नर्सिंग पेशे की गरिमा पर जोर दिया और छात्रों को अपनी प्रैक्टिस में सहानुभूति, जिम्मेदारी और नैतिक देखभाल के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में 60 जीएनएम, 60 एएनएम तथा 50 आयुर्वेदिक के छात्र छात्राओं की लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण करवाकर पुरस्कृत किया गया।
दीप प्रज्वलन और नर्सिंग शपथ का पाठ शामिल था, जो फ्लोरेंस नाइटिंगेल के आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक था। गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों की समर्पण की प्रशंसा की और भविष्य के स्वास्थ्य पेशेवरों को तैयार करने में संकाय के अथक प्रयासों की सराहना की। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने इस अवसर को और भी आकर्षक बना दिया। लैंप लाइटिंग समारोह ने स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को आकार देने में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका की एक शक्तिशाली याद दिलाई।
इस अवसर पर डा. अशोक कुमार सिंह, निदेशक क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग, बीना सिंह अध्यक्ष, डा. शौर्य विक्रम सिंह अध्यक्ष वित्त, अवनि एनआर., संदीप मौर्य, डा. जिजिल बी, डा.रवि गुरव, डा. अर्पन कुमार श्रीवास्तव, डा.आमिर मुमताज सहित कुल 350 नर्सिंग छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार