लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के मुख्य चौक पर प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते लग रहे जाम से इस उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हो जा रहे हैं जिसके चलते स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। इस सबके बावजूद प्रशासन आंख बन्द किए पड़ा हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर के मुख्य चौक पर थोक फल बिक्रेताओं ने मंडी खोल रखी है। मंडी में प्रातः 6 बजे से 9.30 बजे तक फल खरीदने के लिए आसपास के बाजारों के व्यापारियों की भीड़ लगी रहती है। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। अगर दाएं-बाएं कहीं थोड़ा-मोड़ा जगह बचता है तो वहां पर फल के कैरेट का अम्बार लगा दिया जाता है जिससे भयंकर जाम लग जाता है। इस जाम में फंस कर स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग बेहाल हो कर प्रशासन को कोसते रहते हैं। ऐसा नही है कि प्रशासनिक अधिकारी इस जाम से अनजान है जान कर भी अनजान बने रहते हैं। अगर किसी कार्य से इन्हें जाम के समय निकलना होता है तो जाम के झाम से बचने के लिए बाईपास मार्ग का सहारा ले कर निकल जाते हैं। जाम को ले कर कई बार वाहन चालकों व फल व्यापारियों में मारपीट भी हो चुकी है। स्कूली बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य लोगो ने जिला प्रशासन से रोज हो रहे जाम से निजात दिलाने की मांग किया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद