लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत कटघर लालगंज का पुराना बाईपास मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। आजमगढ़ -वाराणसी मार्ग से लगा हुआ लालगंज नगर के बाहरी छोर से मसीरपुर सिनेमा हाल को जोड़ने वाला पुराना बाईपास मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है जिसकी सुधि लेने वाले न तो उच्च अधिकारी है और न ही क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारी।
हरिओम धर्मकांटा के समीप टूटा गड्ढा युक्त बाईपास मार्ग दुर्घटना को हमेशा दावत देता है। खराब मार्ग से सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। स्कूली बस, एंबुलेंस, और राहगीरों को आने जाने में विकट समस्या हो रही है। वहीं करीब में बने दर्जन भर से ज्यादा अस्पतालों में आए मरीजों, गर्भवती महिलाओं को मार्ग से जाने में खतरा बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अत्यधिक बरसात से गड्ढे से गुजरना मुश्किल हो गया है। आयेदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस मामले में जेई मनोज यादव ने बताया कि मार्ग टूट गया है सर्वे कर लिया हूं मौसम सही होते ही दुरुस्त करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद