अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) सगड़ी तहसील क्षेत्र के धौराहरा निवासी आदिल पुत्र खालिद का भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयन के बाद चल रहे भारत-बांग्लादेश दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच में तीसरे मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला। अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने पर परिवार गांव व जनपद में खुशी का माहौल रहा।
मोहम्मद आदिल पुत्र खालिद निवासी धौराहरा जो बचपन में क्रिकेट खेलते समय अपना दोनों पैर गवां चुके क्रिकेट के प्रति दीवानगी से भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने उन्हें शामिल किया। गुजरात के लाल भाई स्टेडियम सूरत में 9 से 11 मार्च तक आयोजित भारत बनाम बांग्लादेश मैत्री दिव्यांग 20-20 मैच में 15 खिलाड़ियों में चयन हुआ हैं। परिवार व जनपद के लोग आदिल के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे, आदिल को पहले और दूसरे मैच में मौका नही मिला, लेकिन आखिरी मैच में आदिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ही बेस्ट फील्डर का अवार्ड अपने नाम कर लिया। आदिल को टीम में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया गया, जहा उन्होने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। जिससे आदिल को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। वही उनकी इस कामयाबी से परिवार गांव व जनपद के लोग बेहद खुश हैं।
रिपोर्ट-फहद खान