रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में गुरुवार की रात को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सर्राफा व्यवसायी के घर से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख नकद व आभूषण समेत लगभग 10 लाख का माल पार कर दिया।
कस्बा निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए थे। इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज एक घंटे के अंदर घर में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और कमरे में अलमारी में रखा उनकी पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए। जानकारी तब हुई जब पुनः घर को लौटे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसी फुटेज भी खंगाला। फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा