लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव सलेमपुर मार्ग पर नंदापुर में शिशु मंदिर के सामने नजरे आलम पुत्र अली अहमद निवासी बसही अकबालपुर की टेलर की दुकान से चोरों द्वारा लगभग एक लाख का सामान दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया।
किराए पर दुकान लेकर नजरे आलम टेलरिंग की दुकान किया है। रविवार को नजरे आलम सुबह पड़ोसी दुकानदारों की सूचना पर जब दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि शटर का ताला बल्ली से चांड़ कर तोड़ा गया है और दुकान में लगा एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक सिलाई मशीन, लगभग 50 शर्ट व कुर्ता का कपड़ा, 30 पीस सिला हुआ पैंट और कटा हुआ 7 पैंट चोरी कर लिया गया है। नजरे आलम ने देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि शाम को 7 बजे के करीब वह नित्य की भांति अपने घर चला गया। शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। अगल-बगल के दुकानदारों द्वारा सुबह शटर टूटा देखकर सूचना देने पर वह मौके पर आकर देखा तो डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दिया। पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर आवश्यक जांच पड़ताल आरंभ कर दी गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद