माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पक्खनपुर डिहवा में शुक्रवार की रात चोरों ने वाराणसी में वन विभाग में सांख्यिकी पद पर तैनात अधिकारी अशोक सिंह पुत्र हरिहर सिंह के घर में घुसे चोरांे ने लाखों का माल पार कर दिया।
अशोक सिंह का गांव के पूर्वी तरफ काफी बड़ा और कई कमरों का नया मकान बना है जिसमें पीछे लगे जंगले को तोड़कर चोर घर में दाखिल हो गए और तीन कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी और जेवरात से भरा लॉकर उठा ले गए। बताया जा रहा है कि लगभग 50 लाख रुपए की चोरी है। इस चोरी ने अहरौला थाना अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की नींद उड़ा दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह