पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र हरैया अंतर्गत बांका बुढ़नपट्टी स्थित गांव के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने किचन और कार्यालय के कमरे में घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया। सूचना पाकर मंगलवार को मौके पर पहुंची रौनापार थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
मंगलवार सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें मंगलवार सुबह लगी है। फिर गांव के लोगों को सूचना देकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। चोर किचन और कार्यालय का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसकर प्रोजेक्टर, टैबलेट, साउंड, बच्चों के खेलकूद के सामान, बर्तन तथा महत्वपूर्ण अभिलेख सहित अन्य सामान उठा ले गए। लगभग लाखों रुपए के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों द्वारा हैंडपंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में रौनापार थाने पर मेरे द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में प्रधानाचार्य द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय