लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम सभा सिधौना तालीपुर दलित बस्ती में अजय कुमार राम पुत्र राम आसरे की आवासीय मंडई में गुरुवार को प्रातः खाना बनाते समय आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित अजय कुमार के अनुसार आग लगने से मई के आखिरी सप्ताह में होने वाली बेटी की शादी की तैयारी के सिलसिले में घर में रखे ढाई से तीन लाख रुपये नकदी भी जल गये।
पीड़ित के अनुसार 4 लाख रुपए के जेवर, सिलाई मशीन, 15 कुंतल गेहूं, साइकिल, बर्तन तथा शादी के लिए खरीद कर रखे और परिजनों के पहनने के सभी कपड़े आदि सब कुछ जलकर राख हो गये। पीड़ित मजदूरी आदि करके किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित की चार पुत्रियां नंदिनी, कविता, वंदना व सपना तथा एकमात्र 14 वर्ष का पुत्र शिवम है। एक लड़की की शादी हो चुकी है। दूसरी लड़की की शादी की तैयारी चल ही रही थी कि उपरोक्त घटना घटित हो गई जिससे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना अग्निशमन को देने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग घर पर ही थे लेकिन जब तक कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने के बाद हल्का दरोगा दीपक राय, एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, लेखपाल अभिषेक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विष्णु मौर्य, समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी आदि मौके पर पहुंच गए तथा आवश्यक जानकारी हासिल की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद