प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुई लखपति दीदियां

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जो दीदियां स्वालम्बी बन रही हैं और वर्ष में जिनकी आय सत्तर हजार से एक लाख के बीच है, उन समूह की दीदियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।
फूलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में 140 लखपति कम्युनिटी रिसोर्स एवं लखपतीं दीदी को खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में शंकुल स्तरीय संघ नव शक्तिं पर्ण सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश के जलगाव में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से दीदियों को कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जो दीदियां वर्ष में सत्तर हजार से एक लाख तक अपनी आय बनाकर स्वालम्बी बन रही हैं, ऐसी दीदियों को खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, ब्लाक मिशन मैनेजर सरीन फातिमा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में रेनू भारती खानपुर बेल्ह्मा कैंटिन सावित्री बाई फुले आजीविका स्वयं सहायता समूह नीलम बिहटा कृषि दूसरी दीदियों को रोजगार देना दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह सहित अन्य शामिल हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद एडीओ आईएसवी गोपाल गौतम ब्लाक मिशन मैनेजर शौरभ यादव ब्लाक मिशन मैनेजर सीएलएफ शकुंतला, नीलम, रेनू, रेखा, शीला, अनीता, पुष्पा विद्या आदि दीदियां उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *