लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पारदर्शी व्यवस्था और समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयासों के बाद भी आम आदमी सरकारी समस्याओं से परेशान दिख रहा है। उदाहरण के तौर पर हम लालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उठाई गई समस्या को ले सकते हैं। बिजली विभाग की मनमानी उसकी कहानी बयां कर रही थी।
क्षेत्र के बेइली गांव निवासी लाची पत्नी राजा राजभर ने बताया कि 5 मार्च 2016 को विद्युत विच्छेदन हो गया। इसके बाद भी हमारे नाम से 6 लाख 1337 रुपये का विद्युत बिल बकाया भेजा जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर टिकरगाढ निवासी बद्री पुत्र प्रभु बनवासी ने आरोप लगाया कि कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति हमारे सरकारी आवास को जेसीबी से धराशाई कर भूमि कब्जा किया जा रहा है। देवगांव नंदपुर निवासी दिनेश कुमार व शहजाद ने आरोप लगाया कि गांव के पोखरी व बंजर भूमि पर प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा है। मिर्जा आदमपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि गांव की भीटा की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। कुल 97 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे, जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस मंे राजस्व विभाग के सर्वाधिक 42, पुलिस 13, विकास विभाग के 18, समाज कल्याण के 02, लोक निर्माण विभाग के 02, सिंचाई विभाग के 01, नगर पंचायत के 04, विद्युत विभाग 08 व अन्य 7 सहित कुल 97 शिकायतें आईं। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने शेष 83 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, प्रभारी सीएमओ डाक्टर अजीज, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मिथिलेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार अवस्थी, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह, एडीओ कोआपरेटिव राजकुमार बत्रा, एडीओ एजी राहुल सिंह, लेखपाल अशोक यादव, विभा पांडेय, सौरभ उपाध्याय, आशुतोष दुबे, आशीष तिवारी, आशा खरे, संतोष सिंह, जागृति पांडेय, पूनम चौहान आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद