अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के रतुवापर गांव निवासी दीपचंद पुत्र हरिश्चन्द्र गौतम ने अपनी मेहनत और लगन के बदौलत नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की। इसके बाद उसे केजीएमयू लखनऊ में प्रवेश मिला। शनिवार को घर पहुंचते ही चन्द्र शेखर सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उसका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।
दीपचंद की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई। कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय अंबेडकर नगर से पूरी हुई। आगे की तैयारी हेतु बनारस चला गया और पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की। दीपचंद के पिता हरिश्चंद्र मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं। उसकी कामयाबी से माता अनीता देवी भी काफी खुश हैं। दीपचंद ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार व गांव के लोगांे को दिया। कहा कि पैसे के अभाव में जिस तरह मेरे माता-पिता व ग्रामीणों ने मेरी मदद की मैं उसका हमेशा आभारी हूं। मेरा लक्ष्य कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल कर सर्जन बनने की है।
चन्द्र शेखर सिंह समाजसेवी ने कहा कि यह गांव की बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक गरीब परिवार का लड़का अपने परिश्रम व पढ़ाई की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। पिता हरिश्चंद्र ने कहा कि हमने बहुत बड़ी गरीबी झेली है किसी तरह से परेशानियों को झेलते हुए सूखी रोटी खाकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया और मुझे यह उम्मीद थी कि बेटे को अवश्य सफलता हासिल होगी। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद अनुपम पाण्डेय, शिव मूरत, बनवारी, राकेश मिश्रा, विनोद सिंह, रूद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद