अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नेवादा निवासी मजदूर पैमाइश के लिए दर दर दौड़ रहा है। सरकारी आवास के लिए आई किस्त पैमाइश नहीं होने से मजदूर अपने भवन का निर्माण नहीं करा पा रहा है। उसने पैमाइश कराने के लिए उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के नेवादा निवासी जीनत पुत्र झिलमिट की सरकारी आवास निर्माण के लिए किश्त आई हुई है सरकारी आवास बनाने के लिए बैनामा की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कराया जिसको विपक्षी वीरेंद्र पुत्र रामधनी ने कार्य रोक दिया वही 20 मई से प्रार्थना पत्र देकर पैमाइश के लिए लेखपाल के पास दर-दर भटक रहा किंतु अभी तक पैमाइश नहीं होने से निर्माण कार्य रुका हुआ है जो आवास हेतु धन आया हुआ था निर्माण नहीं होने पर मुकदमा दर्ज हो गया वही विपक्षी निर्माण नहीं होने देने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी आवास बनाने के लिए पैमाइश कराने की गुहार लगाई।
रिपोर्ट-फहद खान